Menu Close

Admission


  1. बी. ऐ. / बी. ऐस. सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश के इक्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रवेश दिया जायेगा ।
  2. महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के लिए पात्र अभ्यर्थी को महाविद्यालय प्रवेश फार्म प्रोस्पेक्टर सहित निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त करना होगा ।
  3. महाविद्यालय में प्रवेश फार्म , मैं उल्लेखित समस्त सूचनाओं को प्रविस्टी कर और स्व अभिप्रमाणित संलग्नक संलग्न कर महाविद्यालय द्वारा निर्धारित समय व अंतिम तिथि तक जमा करना होगा ।
  4. प्रवेश आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर निम्नलिखित स्व अभिप्रमाणित संलग्नक संलग्न करना अनिवार्य है –
  • हाईस्कूल अंकतालिका की छायाप्रति ।
  • हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  • इंटरमीडिएट अंकतालिका की छायाप्रति ।
  • इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल रूप में ।
  • चरित्र प्रमाण पत्र मूल रूप में ।
  • आधार कार्ड की छाया प्रति ।
  • अभ्यर्थी एवं अभिभावक का रैगिंग निषेध सम्बन्धी शपथ पत्र ( नोटरी द्वारा सत्यापित )
  • जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति।
  • अभिभावक का नवीनतम आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति । ( सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत )
  • यदि गैप है तो गैप सम्बन्धी शपथ पत्र ( नोटरी द्वारा सत्यापित )

5. पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं उनके संलग्नकों की मूल प्रतियां सहित महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रवेश समिति के समक्ष अभिभावक की अनिवार्यता के साथ उपस्थिति होंगे ।

6. यदि प्रवेश पत्र में कोई भी सूचना व प्रविष्टि सत्यापन के दौरान गलत पायी जाती है तो प्रवेश का आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा ।

7. महाविद्यालय में शुल्क के रूप में जमा की गयी धनराशि किसी भी स्थति में वापिस नहीं होगी ।

8. निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित न होने पर प्रवेश का अधिकार स्वतः ही समाप्त हो जायेगा ।

नोट : प्रवेश देने का पूर्ण अधिकार महाविद्यालय के प्राचार्य को है अतः बिना कारन बताये किसी भी आवेदन पत्र को निरस्त किया जा सकता है एवं सभी विद्यार्थी महाविद्यालय , विश्वविद्यालय एवं शासन के नियम अधिनियम से आच्छादित रहेंगे ।

आचार संहिता


  1. विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के बहार रैगिंग पूर्णरूप से प्रतिबंदित है । प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल छात्र छात्रा के विरुदृ शासकीय माननिया उच्चतम न्यायालय के नेर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसमे कॉलेज से निष्कासन भी शामिल है ।
  2. छात्र / छात्राओं को अपने बीच एवं शिक्षको तथा शिक्षा कर्मचारयों के प्रति सम्मान्जन्य व्यवहार आपेछिते है ।
  3. महाविद्यालय परिसर मे बीड़ी सिगरेट पीना एवं गुटखा तम्बाकू चबाना तथा अन्य नशीली वस्तूओ का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित है आन्यथा की स्थिति मे सम्बंधित छात्र / छात्रा से २४ घंटे के अंदर ५००/ रूपये जुर्माना वसूला जायेगा ।
  4. छात्र/ छात्रा से आपेक्षा की जाती है कि वे महविद्याल की सम्पति को हर प्रकार से सुरक्षित रखे /किसी छात्र/छात्रा दुवारा महाविदयाले की सम्पति को क्षति पहुचाने की स्थिति मे उसके दुरस्तीकरण में आई लगत छात्र/ छात्रा दुवारा देय होगी ।
  5. छात्र/ छात्रा निर्धारित स्थान पर आपने साइकिल मोटरसाइकिल
  6. प्राचार्य की पूर्व अनुमति के बिना छात्र / छात्राओं द्वारा निम्नलिखित कार्य नहीं किया जा सकता –
    (अ) किसी प्रकार की समितियां , संगठन का गठन नहीं कर सकेंगे ।
    (ब) महाविद्यालय परिसर एवं उसके बहार छात्रों को सम्बोधन के लिए किसी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं कर सकेंगे ।
    (स) महाविद्यालय परिसर में किसी प्रकार का उत्सव नहीं कर सकेंगे ।
  7. महाविद्यालय भवन की दीवारों में किसी प्रकार का लेखन तथा ब्लैकबोर्ड मैं अशोभनीय शब्दों का लेखन व चित्रांकन पूर्णता वर्जित है ।
  8. खाली घण्टों में छात्र/छात्राओं का ईधर-उधर घुमना तथा समूह में बातचीत करना वर्जित है। ऐसी दशा में उन्हें सलाह दी जाती है कि वह वाचनालय में शान्तिपूर्वक अपना समय व्यतीत करें।
  9. छात्रो का छात्राओं के प्रति सम्मानजनक एवं साफ सुथरा व्यवाहर रखना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में किसी प्रकार के दुव्र्यवहार की शिकायत पर जांचोपरान्त सख्त कार्यवाही की जायेगी।
  10. महाविद्यालय परिसर के अन्दर सभी छात्र/छात्राओं के मोबाइल पूर्णतः स्विच आॅफ रहेगें अन्यथा की स्थिति में छात्र/छात्रा का मोबाइल जब्त करते हुए 1000/- रूपये का आर्थिक दण्ड जगाया जा सेता है।
  11. महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र/छात्रा को अपना परिचय पत्र अपने पास रखना अनिवार्य होगा तथा किसी शिक्षक या कर्मचारी के मांगंे जाने पर प्रस्तुत करना होगा।
  12. उपरोक्त के अतिरिक्त छात्र/छात्रा से अपेक्षा की जाती है किवह प्रबन्घ तंत्र/प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा समय समय पर किये गये आदेशो एवं नियमों का पालन करें । इन नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को दुव्र्यवहार एवं कार्य विमुखता के लिये निम्नांकित रूपों में एक या एक से अधिक दण्ड किये जा सकते हैः-
    (अ) अर्थ दण्ड
    (ब) अनुशाान समिति की संस्तंति के अनुरूप कक्षा से निलम्बन
    (स) महाविद्यालय से निष्कासन

गणवेश


छात्र – काला पेन्ट और गुलाबी शर्ट
छात्राओं – सफेद सलवार और गुलाबी कुर्ता

परिचय पत्र सम्बंधी नियम


  1. प्रवेश लेने के बाद सभी छात्र/ छात्रायें शुल्क रसीद दिखाकर अपना परिचय पत्र बनवायेंगी। जिसमें उनका नवीनतम फोटो ांलग्न करना अनिवार्य है जिसे प्राचार्य द्वारा प्रमाणित कराना होगा।
  2. परिचय पत्र प्रत्येक छात्र/ छात्रा को सदैव अपने साथ रचाना होगा जिसमें उनका घर का पूरा पता तथा टेलीफोन नम्बर लिखा होना अनिवार्य है। कभी भी अनुशासन अधिकारी द्वारा माँगने नर तुरन्त दिखाना होगा।
  3. परिचय पत्र तथा फीस की रसीद दिखाने के बाद ही कक्षा में नाम लिखा जा सकेगा।
  4. परिचय पत्र दिखाने के बाद ही छात्र/ छात्रा पुस्तकालय से पुसतक प्राप्त कर सकती है।
  5. परिचय पत्र महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने पर ही बनाया जायेगा।

उपस्थिति एवं परीक्षाऐं


कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य है जो छात्र/ छात्रायें लगातार एक माह तक कक्षा में अनुपस्थित रहेंगे उनके नाम स्वतः कट जायेगें। महाविद्यालय का कोई भी छात्र विश्वविद्यालय की परीक्षा में तभी सम्मिलित हो सकेगा जब कि-
(अ) वह प्रत्येक विषय की कक्षा में सत्र में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थित रहा हो।
(ब) उसने समस्त शुल्को का भुक्तान निश्चित तिथि तक कार्यालय में जमा कर दिया हो।
(स) उसका महाविद्यालय में व्यवाहर सौहार्दपूर्ण सेतोषजनक हो।

वाचनालय एवं पुस्तकालय


महाविद्यालय पुस्तकालय से कोई छात्र/ छात्रा एक बार में दो पुस्तकें प्राप्त कर सकता है। जिन्हे 7 दिन के अन्दर वापिस करना होगा। विलम्ब करने पर प्रतिदिन प्रति पुस्तक 5/- रूप्ये अर्थ दण्ड देय होगा तथा छात्र/ छात्रा को अन्य पुस्तक या पाठय सामग्री तभी दी जा सकेगी ज ब वह पूर्व में जारी की गई पुस्तको को तमा कर दें एवे पुस्तक प्राप्त करने हेतु पुस्तकालय कार्ड बनवाना आवश्यक होगा। जिसका महाविद्यालय द्वारा निर्घारित शुल्क जमा करना होगा।