Menu Close

Manager


हम सभी बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं , जो केवल अच्छी और उच्च शिक्षा के माध्यम से ही संभव है ।

बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन मैं आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है । शिक्षा ही आत्मविश्वास विकसित करती है और व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण मैं मदद करती है ।

पूरे शिक्षा तंत्र को तीन भागों मैं बांटा गया है जैसे प्राथमिक शिक्षा , माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा । सभी शिक्षा के भाग अपना एक विशेष महत्व और लाभ रखते हैं । प्राथमिक शिक्षा विद्यार्थयों को आधार प्रदान करती है जो जीवन भर मदद करती है । माध्यमिक शिक्षा उच्च शिक्षा का रास्ता है और उच्च शिक्षा पूरे जीवन मैं भविष्य मैं आगे बढ़ने का रास्ता है । हमारे अच्छे और बुरे परिणाम यह निर्धारित करते हैं की हम भविष्य मैं किस प्रकार के व्यक्ति बनेंगे ।

इस प्रतियोगी संसार मैं सभी के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है । उच्च शिक्षा का महत्व नौकरी और अच्छा पद प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक बाद गया है। उच्च शिक्षा भविष्य मैं आगे बढ़ने के लिए बहुत से रास्तों का निर्माण करती है । यह हमारे ज्ञान के स्तर , तकनिकी कौशल और नौकरी मैं उच्च पद को प्राप्त करने के द्वारा हमें सामजिक , मानसिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनती है ।

आई ऐ ऐस अधिकारी , पी सी ऐस अधिकारी , इंजीनियर , डॉक्टर या अन्य उच्च पद प्राप्त करने का केवल एक ही रास्ता है अच्छी उच्च शिक्षा ।

शिक्षा एक ऐसा दीपक है जिसके प्रकाश को आत्मसात करके हम जीवन मैं आने जाने वाली हर कठिनाई का बुद्धिमता पूर्वक हल कर सकते हैं और हमारे जो भी भविष्य के लिए सपने हैं उनको साकार कर सकते हैं ।

नवीन सत्र मैं प्रवेश के इक्छुक सभी छात्र – छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं । आयो हम सभी मिलकर शिक्षा ग्रहण करने व समाज को शिक्षित करने के पवन कार्य को संपन्न करें ।

वीरेंद्र आर्य
( प्रबंधक )